कारोबार
विश्वभारती ऑटोमोबाइल्स को फाडा डीलरशिप एक्सीलेंस अवार्ड
19-Jun-2024 2:26 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
सीईओ दिशा को महिला उद्यमिता सम्मान
रायपुर, 19 जून। विश्वभारती ऑटोमोबाइल्स मोवा की सीईओ सुश्री दिशा अग्रवाल को फाडा डीलरशिप एक्सीलेंस अवार्ड द्वारा सम्मानित किया गया। मुंबई के सहारा होटल में 14 जून को फाडा्र के प्रेसिडेंट मनीष राज सिंघणीअ की उपस्थिति में किया गया साथ ही संपूर्ण भारत के विभिन्न ऑटोमोबाइल कंपनियों ने भाग लिया। इस समारोह में हमारे छत्तीसगढ़ से , मारुति सुजुकी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का अधिकृत डीलर विश्वभारती ऑटोमोबाइल की सुश्री दीशा अग्रवाल को महिला उद्यमिता श्रेणी में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। पुरस्कार वितरण बॉलीवुड सुपरस्टार अरबाज खान द्वारा किया गया । दीशा अग्रवाल ने यह पुरस्कार अर्जित कर छत्तीसगढ़ का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गर्व से ऊंचा किया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे