अंतरराष्ट्रीय
.jpg)
सिंगापुर, 19 जून। सिंगापुर में चीनी मूल की एक महिला को अपने ‘आध्यात्मिक’ अनुयायियों को धोखा देकर उनसे 70 लाख सिंगापुरी डॉलर की ठगी के मामले में बुधवार को साढ़े 10 साल के कारावास की सजा सुनाई गई।
महिला अपने अनुयायियों को बताती थी कि प्राप्त धन को भारत में गाय खरीदने, मंदिर बनाने और स्कूल निर्माण पर खर्च किया जाएगा।
वू मे होए (54) ने धोखाधड़ी और गंभीर रूप से चोट पहुंचाने समेत पांच आरोपों में अपना गुनाह कबूल किया।
वू ने 2012 से लेकर करीब आठ साल तक 30 अनुयायियों को अपने प्रभाव में रखा जो भारत में आध्यात्मिक संत श्री शक्ति नारायणी अम्मा को मानते थे।
चैनल न्यूज एशिया की खबर के अनुसार, वू ने अपने अनुयायियों को सिखाया कि उन्हें अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए अपने ‘बुरे कर्मों’ को खत्म कर ‘अच्छे कर्मों’ को बढ़ाना होगा और इसके लिए भारत में अम्मा को धनराशि भेजनी होगी। (भाषा)