ताजा खबर

3100 रूपए का दाम मिलते ही बघेल खेती शुरू कर दी है -भाजपा
20-Jun-2024 2:44 PM
3100 रूपए का दाम मिलते ही बघेल खेती शुरू कर दी है -भाजपा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 20  जून ।  खेती किसानी में जुटे पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने अपनी तस्वीर एक्स पर पोस्ट किया है। इस पर तंज सकते हुए भाजपा ने रिपोस्ट किया है कि 3100 रूपए का दाम मिलते ही खेती काम शुरू कर दिया है ।


अन्य पोस्ट