ताजा खबर

गौ वंश को दुर्घटना से बचाने बांधा रेडियम बेल्ट
20-Jun-2024 4:53 PM
गौ वंश को दुर्घटना से बचाने बांधा रेडियम बेल्ट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 20  जून ।  सेवा समिति और सामाजिक कल्याण संस्था  के सदस्यों ने  गो सेवा कार्य किया गया। उन्होंने रात के अंधेरे में सड़क पर घूमने वाले गाय बैल, बछड़ों को भारी वाहनों की दुर्घटना से बताने  के गले मे रेडियम बेल्ट बांधा।  सेवा समिति और सामाजिक कल्याण संस्था के पधादिकारी  और सदस्य इस कार्यक्रम मे शामिल हुए।इस दौरान सी नागेश्वर राव, के शिवप्रसाद, एस गणेश, एम गणेश, श्रीकांत रजक,रवि भट्ट श्रीमती बी अनिता, सी श्रीलक्ष्मी,आई वसंत लक्ष्मी सुनीता शर्मा आदि शामिल हुए।


अन्य पोस्ट