ताजा खबर

शिमला में 11 नाबालिग लड़कियों का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में दुकानदार गिरफ्तार
20-Jun-2024 10:37 PM
शिमला में 11 नाबालिग लड़कियों का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में दुकानदार गिरफ्तार

शिमला, 20 जून। हिमाचल प्रदेश के शिमला में पुलिस ने 11 नाबालिग लड़कियों का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में एक दुकानदार को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि सभी छात्राएं मिडिल और हाई स्कूल की हैं और उनका आरोप है कि जब भी वे कुछ खरीदने आरोपी की दुकान पर जाती थीं तो वह (दुकानदार) उन्हें परेशान करता था।

पीड़ित छात्राओं के स्कूल के अधिकारियों ने बुधवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

शिमला के पुलिस अधीक्षक (एसपी) संजीव कुमार गांधी ने बताया कि चौपाल निवासी सत्यप्रकाश के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की धारा आठ (यौन उत्पीड़न) के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसे बृहस्पतिवार को शिमला के निकट घणाहट्टी से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस शिकायत के बारे में पता चलने के बाद वह चोपाल से भाग गया, लेकिन बाद में उसे घणाहट्टी से पकड़ लिया गया।

एसपी ने बताया कि दुकानदार का पहले भी आपराधिक इतिहास रहा है और उसे पहले भी हत्या के मामले में दोषी ठहराया जा चुका है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता चेतन बरागटा ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। (भाषा)


अन्य पोस्ट