खेल

कमिंस की हैट्रिक, जम्पा की फिरकी से आस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को हराया
21-Jun-2024 11:54 AM
कमिंस की हैट्रिक, जम्पा की फिरकी से आस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को हराया

नॉर्थ साउंड (एंटीगा), 21 जून। स्टार तेज गेंदबाज पैट कमिंस की टूर्नामेंट की पहली हैट्रिक और एडम जम्पा की शानदार स्पिन गेंदबाजी के दम पर आस्ट्रेलिया ने टी20 विश्व कप के वर्षाबाधित सुपर आठ चरण के मैच में बांग्लादेश को डकवर्थ लुईस प्रणाली के आधार पर 28 रन से हराया ।

जम्पा ने बीच के ओवरों में किफायती गेंदबाजी करते हुए 24 रन देकर दो विकेट लिये । वहीं कमिंस ने 29 रन देकर तीन विकेट चटकाये । आस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी के लिये भेजते हुए आठ विकेट पर 140 रन पर रोक दिया ।

इसके बाद सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने 35 गेंद में नाबाद 53 रन बनाये जिसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल थे । ट्रेविस हेड ( 31) और वॉर्नर ने पहली ही गेंद से आक्रामक खेल दिखाया ।

दोनों ने बिना किसी नुकसान के 60 रन बना लिये थे जब बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा । खेल बहाल होने पर बांग्लादेश के रिशाद हुसैन ने तीन ओवर में 23 रन देकर दो विकेट चटकाये ।

उन्होंने हेड और मिचेल मार्श ( एक ) को जल्दी आउट किया । दोहरे झटकों के बावजूद मैच पूरी तरह से आस्ट्रेलिया की गिरफ्त में था । अपना आखिरी टी20 विश्व कप खेल रहे वॉर्नर ने छक्का लगाकर अर्धशतक पूरा किया ।

बारिश के कारण दूसरी बार खेल रोके जाने के समय आस्ट्रेलिया ने 11 . 2 ओवर में दो विकेट पर 100 रन बना लिये थे । उस समय डकवर्थ लुईस प्रणाली के आधार पर उसे जीत के लिये 72 रन ही चाहिये थे ।

इससे पहले बायें हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने आस्ट्रेलिया को शुरूआती सफलता दिलाते हुए पहले ही ओवर में तंजीद हसन को आउट किया । इसके साथ ही टी20 विश्व कप में उनके सर्वाधिक 95 विकेट हो गए । उन्होंने श्रीलंका के लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़ा ।

बांग्लादेश के लिये लिटन दास ( 16) और कप्तान नजमुल हुसैन शांतो (41) ने 58 रन की साझेदारी की । शांतो ने जोश हेजलवुड को चौथे ओवर में लांग आन पर छक्का लगाया । इसके बाद पांचवें ओवर में स्टार्क को दो चौके लगाये ।

जम्पा ने इस साझेदारी को तोड़कर नौवे ओवर में दास को पगबाधा आउट किया ।

आस्ट्रेलियाई स्पिनर जम्पा और ग्लेन मैक्सवेल ने नौवें से 13वें ओवर के बीच सिर्फ 26 रन दिये जबकि रिशाद हुसैन (दो ) और शांतो के विकेट गंवाये ।

बांग्लादेश के लिये तौहीद ह्रदय ने 28 गेंद में 40 रन बनाकर टीम को 100 रन के पार पहुंचाया । ह्रदय ने मार्कस स्टोइनिस को दो छक्के लगाये ।

कमिंस ने आखिर में लगातार तीन विकेट लेकर स्कोर आगे बढाने की बांग्लादेश की उम्मीदों पर पानी फेर दिया ।

उन्होंने 18वें ओवर में लगातार दो विकेट लिये । पहले महमूदुल्लाह पूल शॉट खेलने के प्रयास में बोल्ड हो गए जबकि मेहदी हसन का कैच जम्पा ने लिया ।

आखिरी ओवर की पहली गेंद पर कमिंस ने ह्रदय को आउट करके हैट्रिक पूरी की। (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news