ताजा खबर
एनआईसी कक्ष में घुसे सांप को महज कपड़े से पकड़ा लिपिक ने
22-Jun-2024 1:46 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 जून । कलेक्टोरेट रायपुर में स्थित एनआईसी कक्ष में घुसे एक लंबे सांप को लिपिक विनय डागा ने कपड़े की मदद से पकड़ा। लिपिक पूर्व में भारतीय सेना में कार्य कर चुका था। डागा कारगिल युद्ध में सीमा पर तैनात थे तथा युद्ध के दौरान उनके पैर में गोली लगी थी। क्योंकि सेवा के जवान जंगल, पहाड़, नदी, समुद्र में विपरीत परिस्थितियों में भी कार्य करते हैं। इसलिए उन्हें जीव जंतु सांपों से भय नहीं होता। उसे लिपिक ने प्रमाणित कर दिखाया है। यह सांप शुक्रवार को धुस गया था। कलेक्टर कार्यालय में सेना से सेवानिवृत हुए राजस्व विभाग के वित्त शाखा में कार्यरत श्री विजय कुमार डागा ने बड़े हिम्मत के साथ एनआईसी में जाकर उस सर्प को पकड़कर नाले में फेंक दिया। कर्मचारी नेता विजय कुमार झा ने डागा के साहस की प्रशंसा की है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे