ताजा खबर
विमान में बम रखे होने की झूठी सूचना देने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
23-Jun-2024 11:46 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
चेन्नई, 23 जून। तमिलनाडु में तंजावुर जिले के 27 वर्षीय एक व्यक्ति को हाल में मुंबई जाने वाले इंडिगो एयरलाइंस के एक विमान में बम रखे होने की झूठी सूचना देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान तिरुवैयारु के वी. प्रसन्न के रूप में की गयी है। उसे केंद्रीय अपराध शाखा के साइबर अपराध पुलिस थाने के अधिकारियों के एक दल ने गिरफ्तार किया।
आरोपी ने 18 जून को यहां एयरलाइन के ग्राहक सेवा केंद्र में बम की झूठी सूचना देते हुए दावा किया था कि चेन्नई से मुंबई जा रहे विमान में एक बम रखा हुआ है।
विज्ञप्ति के अनुसार, बाद में साइबर अपराध शाखा में एक शिकायत दर्ज करायी गयी। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। (भाषा)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे