खेल

मेसी ने संन्यास को लेकर दिए संकेत, बोले-'आखिरी कुछ मैचों का लुत्फ उठा रहा हूं'
10-Jul-2024 3:29 PM
मेसी ने संन्यास को लेकर दिए संकेत, बोले-'आखिरी कुछ मैचों का लुत्फ उठा रहा हूं'

ईस्ट रदरफोर्ड (यूएस), 10 जुलाई । अर्जेंटीना ने कनाडा के खिलाफ 2-0 की जीत हासिल करते हुए कोपा अमेरिका फाइनल में एंट्री की। इस जीत के बाद कप्तान लियोनल मेसी ने संन्यास लेने का बड़ा संकेत देते हुए कहा कि वह अर्जेंटीना की जर्सी में आखिरी 'कुछ लड़ाइयों' का लुत्फ उठा रहे हैं। मौजूदा कोपा अमेरिका टूर्नामेंट मेसी के लिए व्यक्तिगत रूप से ज्यादा अच्छा नहीं रहा। उन्हें गोल करने के लिए संघर्ष करना पड़ा, लेकिन एक अहम मुकाबले में उन्होंने अपने इस सूखे को खत्म किया। जूलियन अल्वारेज़ (22') और मेसी के (51') के गोलों की मदद से अर्जेंटीना ने कनाडा को 2-0 से हराकर 2021 में कोपा अमेरिका और 2022 में कतर में फीफा विश्व कप के बाद किसी बड़े टूर्नामेंट के फ़ाइनल में जगह बनाई। मैच के बाद के अपने साक्षात्कार में, मेसी ने अर्जेंटीना जर्सी में हर पल को संजोने के बारे में बताया और माना कि उनके खेलने के दिन हमेशा के लिए नहीं रहेंगे।

"मुझे पता है कि ये आखिरी कुछ मुकाबले हैं, इसलिए मैं इसका भरपूर आनंद ले रहा हूं। आइए हम एक राष्ट्रीय टीम के रूप में जो कुछ भी जी रहे हैं और जिसका आनंद ले रहे हैं, उसका आनंद लें। एक और फाइनल में पहुंचना आसान नहीं है। हमें इसका लाभ उठाना होगा। ये मेरे आखिरी मुकाबले हैं और मैं अपना बेस्ट दूंगा।" अर्जेंटीना के साथ मेसी का करियर कई उल्लेखनीय उपलब्धियों से सजा हुआ है। 2022 फीफा विश्व कप चैंपियन, 2021 कोपा अमेरिका विजेता और 2022 यूईएफए कप ऑफ चैंपियंस विजेता के रूप में अपने देश को गौरव दिलाया। उनकी विरासत में 2008 बीजिंग खेलों का ओलंपिक स्वर्ण पदक भी शामिल है। 14 जुलाई को फ्लोरिडा के मियामी गार्डन्स में कोपा अमेरिका के फाइनल में अर्जेंटीना का सामना उरुग्वे या कोलंबिया से होगा। 15 खिताबों के साथ अर्जेंटीना कोपा अमेरिका के इतिहास में सबसे अधिक जीत के मामले में उरुग्वे के साथ बराबरी पर है। रविवार के फाइनल में जीत से अर्जेंटीना टूर्नामेंट के इतिहास में शीर्ष राष्ट्र के रूप में उभरेगा। -(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news