ताजा खबर
सोमवार से शिक्षकों की छुट्टियां अब ऑनलाइन
10-Jul-2024 5:25 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 10 जुलाई। आगामी सोमवार से शिक्षा विभाग में अब शिक्षकों व कर्मचारियों को अवकाश के लिए इधर-उधर भटकना नहीं होगा। विभाग की तरफ से एक ऑनलाइन पोर्टल लांच किया है, जिसमें अवकाश स्वीकृति से लेकर, ज्वाइनिंग और छुट्टी के एक्सटेंशन तक की सुविधा होगी। आनलाइन पोर्टल(HR-MIS) के माध्यम से ही अब अवकाश की स्वीकृति होगी।
शिक्षकों की छुट्टी को लेकर सभी संयुक्त संचालक और डीईओ को पत्र भेज दिया है। जानकारी दी गयी है कि https://eduportal.cg.nic.in/EducationMgmt/login पर जाकर अवकाश को स्वीकृत किया जा सकता है। सभी संयुक्त संचालक और डीईओ को निर्देश दिया गया है कि 15 जुलाई से अब ऑनलाइन छुट्टी ही स्वीकृत की जायेगी।
शिक्षकों की छुट्टी पर अब डीपीआई की तरफ से नजर रखी जाएगी है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे