राष्ट्रीय

मैसूरु शहरी विकास प्राधिकरण भूमि घोटाले में सीएम सिद्दारमैया सीधे शामिल : केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी
13-Jul-2024 5:39 PM
मैसूरु शहरी विकास प्राधिकरण भूमि घोटाले में सीएम सिद्दारमैया सीधे शामिल : केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी

हुबली (कर्नाटक), 13 जुलाई । मैसूरु शहरी विकास प्राधिकरण (मूडा) भूमि घोटाले को लेकर केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया पर निशाना साधा है। उन्‍होंने आरोप लगाया कि सीएम सीधे-सीधे इसमें शामिल हैं। हुबली में पत्रकारों से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सीएम सिद्दारमैया अहिंदा (अल्पसंख्यकों, पिछड़े वर्गों और दलितों के लिए इस्तेमाल होने वाला शब्द) के बहाने एससी/एसटी फंड का इस्तेमाल गारंटी योजनाओं के लिए कर रहे हैं। जोशी ने कहा, "डेढ़ साल में सिद्दारमैया सरकार ने बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया है। राहुल गांधी और अन्य नेताओं ने इस भ्रष्टाचार की शुरुआत की है।"

मंत्री ने कहा, ''मैंने पहले भी कहा था कि कांग्रेस ने करोड़ों रुपए इकट्ठा किए हैं। वाल्मीकि विकास निगम से मिले फंड को सैकड़ों लोगों को ट्रांसफर किया गया है। शुक्रवार को मैंने बेंगलुरु में कुछ अधिकारियों से मुलाकात की। सारा पैसा हैदराबाद की कंपनियों को गया है। सब कुछ सीएम सिद्दारमैया और उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार की सहमति से हुआ था।'' केंद्रीय मंत्री ने कहा, "बिना किसी सबूत के उन्होंने (कांग्रेस ने) भाजपा पर 40 प्रतिशत कमीशन लेने का आरोप लगाया। सिद्दारमैया सरकार 100 प्रतिशत भ्रष्ट है।" केंद्रीय मंत्री ने कहा, "कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज तक इन घोटालों के बारे में बात तक नहीं की है। इसके लिए राहुल गांधी और सीएम सिद्दारमैया दोनों ही जिम्मेदार हैं। --(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news