खेल

विश्व शतरंज खिताब के चैलेंजर गुकेश ओलंपियाड में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे
13-Jul-2024 5:42 PM
विश्व शतरंज खिताब के चैलेंजर गुकेश ओलंपियाड में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे

चेन्नई, 13 जुलाई । भारतीय शतरंज ग्रैंडमास्टर (जीएम) और विश्व खिताब के चैलेंजर डी गुकेश हंगरी के बुडापेस्ट में होने वाले आगामी ओलंपियाड में प्रतिस्पर्धा करने वाली देश की टीम का हिस्सा होंगे। ऑल इंडिया शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। शतरंज ओलंपियाड 10 से 22 सितंबर, 2024 के बीच बुडापेस्ट, हंगरी में आयोजित किया जाएगा।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि महिला वर्ग में जीएम कोनेरू हम्पी इस बार कुछ व्यक्तिगत कारणों से देश के लिए नहीं खेलेंगी। एआईसीएफ के अध्यक्ष नितिन नारंग ने आईएएनएस को बताया,“शतरंज ओलंपियाड के लिए दो टीमों-ओपन और महिला- के खिलाड़ियों का चयन किया गया है। टीमों को फिडे पोर्टल पर पंजीकृत किया गया है।” एआईसीएफ के मुख्य कोच और चयन समिति के अध्यक्ष जीएम अभिजीत कुंटे ने आईएएनएस को बताया, "प्री-इवेंट कैंप आयोजित करने के लिए एक विदेशी कोच के साथ चर्चा चल रही है।" नारंग के अनुसार, शिविर अगस्त के अंत में निर्धारित है और कोच और सटीक तारीख को जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा। दिलचस्प बात यह है कि इंडियन ओपन टीम में तीन खिलाड़ी शामिल हैं जो रेटिंग के मामले में शतरंज की दुनिया के शीर्ष 10 क्लबों में हैं। कुंटे ने कहा, “ओपन वर्ग के लिए टीम में जीएम अर्जुन एरीगैसी (वर्ल्ड नंबर 4, रेटिंग 2778), गुकेश (रैंक 7, रेटिंग 2763), आर प्रगनानंद (रैंक 8, रेटिंग 2757), विदित संतोष गुजराती (रैंक 22, रेटिंग 2720) और रिजर्व पी हरिकृष्णा (रैंक 37, रेटिंग 2695) शामिल होंगे।” पूर्व विश्व चैंपियन जीएम वी आनंद (रैंक 11, रेटिंग 2751) देश के लिए नहीं खेलेंगे। कुंटे ने कहा, “शतरंज ओलंपियाड के लिए भारतीय महिला टीम में जीएम डी. हरिका (रैंक 11, रेटिंग 2491), जीएम आर वैशाली (रैंक 14, रेटिंग 2488), इंटरनेशनल मास्टर (आईएम) और महिला जीएम (डब्ल्यूजीएम) दिव्या देशमुख (रैंक 20, रेटिंग 2464), आईएम और डब्ल्यूजीएम वंतिका अग्रवाल (रैंक 63, रेटिंग 2390) और रिजर्व खिलाड़ी आईएम और डब्ल्यूजीएम तानिया सचदेव (रैंक 66, रेटिंग 2386) शामिल होंगे।'' कुंटे के अनुसार, प्रत्येक टीम में एक गैर-खिलाड़ी कप्तान, दो कोच होंगे और उनके नाम को अंतिम रूप दिया जाना है।

एआईसीएफ किसी खिलाड़ी के निजी कोच को भी दल के हिस्से के रूप में अनुमति देगा - बिना किसी लागत के आधार पर। दिलचस्प बात यह है कि गुकेश के खेल पर विश्व चैंपियन चीन के जीएम डिंग लिरेन की उत्सुकता से नजर होगी क्योंकि दोनों इस साल सिंगापुर में विश्व खिताब के लिए लड़ेंगे। नारंग ने कहा कि भारत सरकार की अनुमति और अनुदान के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। नारंग ने कहा,''हमें उम्मीद है कि पिछले साल के प्रदर्शन को जारी रखते हुए भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी और पदक जीतेगी। एआईसीएफ टीमों को हर संभव सहायता प्रदान करेगा, जिसमें प्रत्येक पुरुष और महिला टीम के लिए गैर-खिलाड़ी कप्तान सहित तीन सदस्यीय कोचिंग टीमें शामिल होंगी, जो टीम की सहायता करेंगे।” -(आईएएनएस )

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news