कारोबार
ट्रिपल आईटी छात्र को 1.5+ करोड़ का जॉब ऑफर
14-Jul-2024 12:42 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 14 जुलाई। ट्रिपल आईटी ने बताया कि एक ऐतिहासिक उपलब्धि में, बी.टेक कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष के छात्र यतिन प्रकाश केथेपल्ली ने नीदरलैंड स्थित एक स्टार्टअप में संस्थापक टीम सदस्य के रूप में, 1.5+ करोड़ पैकेज के रिकॉर्ड- ब्रैकिंग ऑफर के साथ ज्वाइन कर लिया है ।
ट्रिपल आईटी ने बताया कि यह भविष्य के स्नातकों के लिए एक नया मानदंड स्थापित करती है। यथिन प्रकाश केथेपल्ली, जो 2024 में स्नातक होंगे, को ब्लॉकचेन और विकेंद्रीकृत प्लिकेशन्स (डी एप्प) में अग्रणी कंपनी ओ टी ई एक्स (ओटेक्स) में संस्थापक टीम सदस्य और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर की भूमिका की पेशकश की गई है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे