ताजा खबर

शराब घोटाला: टूटेजा को लेकर यूपी पुलिस मेरठ रवाना
14-Jul-2024 5:28 PM
शराब घोटाला: टूटेजा को लेकर यूपी पुलिस मेरठ रवाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 14 जुलाई।  शराब घोटाला मामले में पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा को आज प्रोडक्शन वारंट में यूपी पुलिस लेकर रवाना हो गई है। टुटेजा को पुलिस कल मेरठ कोर्ट में को पेश कर सकती है। बताया जाता है कि नकली होलोग्राम बनाने के मामले पर अनिल टूटेजा के खिलाफ भी उत्तरप्रदेश में अपराध दर्ज है। इससे पहले मामले में यूपी पुलिस ने अनवर ढेबर और पूर्व विशेष सचिव अरुणपति त्रिपाठी की गिरफ्तारी की है।  अब टूटेजा को मेरठ कोर्ट से रिमांड पर लेकर एसटीएफ पूछताछ करेगी । यह भी खबर है कि टूटेजा के साथ अनवर, त्रिपाठी को एक साथ बिठाकर भी पूछताछ करेगी।


अन्य पोस्ट