ताजा खबर

भक्ति किसी भाषा विशेष के दायरे में नहीं- अनुज
14-Jul-2024 8:23 PM
भक्ति किसी भाषा विशेष के दायरे में नहीं- अनुज

रायपुर, 14 जुलाई। संत निरंकारी मिशन ने रविवार को इंगलिश मीडियम समागम का आयोजन लाखे नगर सत्संग भवन में किया गया। समागम की अध्यक्षता दुर्ग से आए अनुज पोपटानी  ने की।

संत समागम में गुरूमत की शिक्षा, सेवा का ढंग, सोशल मीडिया का जीवन में सकारात्मक उपयोग कैसे करें आदि विषयों को नाटक के माध्यम से समझाया गया। साथ ही ग्रुप सॉंग, पोयम , स्पीच आदि की भी स्थानीय संतों ने प्रस्तुति दी।
श्री पोपटानी  ने कहा कि सत्गुरु की शिक्षा को आज के युवाओं  तक उनकी अपनी भाषा में दिया जाना एक नई पहल है। भक्ति किसी भाषा विशेष के दायरे में नहीं है वो तो भाषाओं की सभी दीवारों के पार जाकर प्रत्येक  मानव के जीवन को लाभान्वित करती है।

इंगलिश  सत्संग के संचालक निखिल आडवाणी के प्रयास की जितनी सराहना की जाए वो कम है। इन्होंने सभी कार्यक्रम के विषय व्याख्यान पोयम नाटक आदि को अंतिम रूप दिया और मंच का संचालन सुरभि कपूर ने  किया।

सेवादल के भाई बहनों ने व्यवस्था, मंच सज्जा एवं साउंड सिस्टम की सेवा में  धरमपाल किया।
ब्रांच के ज़ोनल इंचार्ज ग़ुरबक्श सिंह कालरा ने इंग्लिश भाषा की अनिवार्यता के लिए कहा कि  सत्गुरु माता  ने  भी सत्य का संदेश देने के लिए इस प्रकार के आयोजन पर ज़ोर दिया।

 


अन्य पोस्ट