खेल

यूरो 2024 और कोपा अमेरिका में टूटे ये बड़े रिकॉर्ड
15-Jul-2024 4:21 PM
यूरो 2024 और कोपा अमेरिका में टूटे ये बड़े रिकॉर्ड

नई दिल्ली, 15 जुलाई । 2024 यूरोपीय चैम्पियनशिप और कोपा अमेरिका के समापन के साथ फुटबॉल प्रेमियों का बहुप्रतीक्षित महाकुंभ आखिरकार संपन्न हो गया है। 2024 यूरोपीय चैम्पियनशिप में स्पेन, और कोपा अमेरिका में अर्जेंटीना चैंपियन बनकर उभरे हैं। स्पेन ने यूरोपीय चैम्पियनशिप के फाइनल में इंग्लैंड को हराकर चैंपियन का खिताब अपने नाम किया, वहीं अर्जेंटीना ने कोपा अमेरिका के फाइनल में कोलंबिया को हराकर खिताबी जीत हासिल की।

एक महीने तक चले फुटबॉल के इस रोमांचक उत्सव में कई रिकॉर्ड टूटे। चाहे वह युवा खिलाड़ी यामिन लामेल का ऐतिहासिक प्रदर्शन हो, या लियोनेल मेसी की एक और विजय गाथा, इन दो टूर्नामेंट में शानदार रिकॉर्ड बने, जिन पर एक नजर डालते हैं: यूरो 2024- स्पेन ने रिकॉर्ड चार बार खिताब जीतकर जर्मनी को पीछे छोड़ दिया और यूरोपीय चैंपियनशिप की सबसे सफल टीम बन गई। इस चैंपियनशिप में 38 वर्षीय लुका मॉड्रिक टूर्नामेंट में गोल करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए, वहीं दूसरी ओर यामीन लामेल सबसे कम उम्र में यूरोपीय चैंपियनशिप में डेब्यू करने वाले, गोल करने वाले और फाइनल खेलने वाले खिलाड़ी बन गए। स्पेन ने अपने खिताबी अभियान में लगातार सात मैच जीते, जो टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार हुआ। साथ ही, उन्होंने रिकॉर्ड 15 गोल भी दागे। दिलचस्प तथ्य यह भी रहा कि टूर्नामेंट में सर्वाधिक आत्मघाती गोल का रिकॉर्ड काफी करीब आकर टूटने से बच गया। 2024 यूरोपीय चैंपियनशिप में 10 आत्मघाती गोल हुए, जबकि 2020 यूरो में यह 11 गोल का रिकॉर्ड था। कोपा अमेरिका- कोपा अमेरिका में अर्जेंटीना ने उरुग्वे को पीछे छोड़ते हुए रिकॉर्ड 16वीं बार चैंपियन बनकर इतिहास रचा दिया है। इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाली टीम अब अर्जेंटीना बन गई है। इस टूर्नामेंट में लियोनेल मेसी ने भी एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

उन्होंने चिली के दिग्गज सर्जियो लिविंगस्टोन के 35 मैचों के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए कोपा अमेरिका के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने का नया कीर्तिमान स्थापित किया है। मेसी ने अब तक कुल 39 मैच खेले हैं। मेसी पांचवीं बार कोपा अमेरिका के फाइनल में पहुंचे, जिसके साथ ही वह फाइनल में सबसे ज्यादा बार खेलने वाले खिलाड़ी भी बन गए। उन्होंने 2007, 2015, 2016, 2021 और 2024 में फाइनल खेला है। कोपा अमेरिका के एक ही टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा गोल असिस्ट करने का रिकॉर्ड अब जेम्स रोड्रिगेज के नाम हो गया है। रोड्रिगेज ने 6 असिस्ट किए हैं, जबकि मेसी ने 2021 में 5 गोल असिस्ट किए थे। लेकिन, मेसी ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने अपनी 45वीं टीम ट्रॉफी जीती है, जिसके साथ ही वह अपने पूर्व बार्सिलोना टीम के साथी दानी अल्वेस को पीछे छोड़कर अब दुनिया के सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। - (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news