अंतरराष्ट्रीय

हमास नियंत्रित स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- इसराइली हमले में कम से कम 50 फ़लस्तीनियों की मौत
17-Jul-2024 8:39 AM
हमास नियंत्रित स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- इसराइली हमले में कम से कम 50 फ़लस्तीनियों की मौत

हमास के नियंत्रण वाले स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि ग़ज़ा में हुए इसराइली हवाई हमलों में कम से कम 50 फ़लस्तीनियों की मौत हो गई है. इस हमले में कई लोग घायल भी हुए हैं.

इनमें से एक बड़ा हमला दक्षिणी शहर ख़ान युनूस में हुआ है जबकि दूसरा हमला सेंट्रल गज़ा में हुआ है.

हालाँकि इसराइली सेना का कहना है कि दोनों हमले फ़लस्तीनी हथियारबंद गुटों को निशाना बनाकर किया गया था और वह आम लोगों की मौत की ख़बरों पर नज़र बनाए हुए है.

इसराइल का दावा है कि बीते 9 महीनों में उसके हवाई हमले और ज़मीनी कार्रवाई में हमास के 14 हज़ार चरमपंथियों की मौत हो चुकी है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट