खेल

कॉमन वेल्थ गेम्स क्राइस्टचर्च में रजत जीतकर लौट रही रीबा
17-Jul-2024 2:08 PM
कॉमन वेल्थ गेम्स क्राइस्टचर्च में रजत जीतकर लौट रही रीबा

रायपुर, 17 जुलाई। शहर की फेंसिंग खिलाड़ी  रीबा बेन्नी ने न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में हुए कॉमन वेल्थ गेम्स के जूनियर फेंसिंग एवं कैडेट चैंपियनशिप में रजत पदक जीता है। रूपा आज शाम रायपुर लौट रही है।

सुश्री रीबा बेन्नी  खेलो इंडिया के तहत प्रशिक्षण और शिक्षा प्राप्त कर रही हैं। वह व्यक्तिगत इवेंट्स में  खेलो इंडिया वूमेंस लीग बीते  मार्च  में चेन्नई आयोजित थी में कांस्य पदक और खेलो इंडिया रैंकिंग टूर्नामेंट नई दिल्ली में रजत पदक जीत चुकी है ।

व्यक्तिगत इवेंट्स के अलावा टीम इवेंट्स में गोवा में नेशनल गेम्स में अक्टूबर 23 में रजत पदक; दिसंबर 2023 में आयोजित कैडेट नेशनल जो की मेहसाना गुजरात में आयोजित थी में भी रजत पदक और जनवरी 2024 में खेलो इंडिया यूथ गेम्स में भी रजत पदक जीतकर चुकी है ।इस खेल में कॉमन वेल्थ के लिए चयनित छत्तीसगढ़ की पहली खिलाड़ी हैं।

रायपुर की रिबा बेनी टीम इवेंट में रजत मेडल हासिल की। वहीं सेमी फाइनल में भारत ने मेज़बान न्यूजीलैंड को 45-37 पराजित किया जिसमें रीबा ने 17 अंक लेकर टीम को जीत दिलाई। इसके साथ ही बिलासपुर की रिया साहू ने भी अपने नाम का परचम लहराया। इसी कड़ी में देश और अपने प्रदेश का नाम रौशन कर रिबा और रिया आज शाम को रायपुर पहुंच रही हैं।

बता दें कि भारतीय टीम की पांच सदस्यीय टीम में छत्तीसगढ रायपुर की रिबा बैनी, रूपाली साहू- बिलासपुर, निवेदिया नायर- केरला, गुरसीमरण कौर- पंजाब और सेजल गुलिया-हरियाणा से शामिल थीं।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news