ताजा खबर

गुढ़ियारी से ले जाकर मंदिर हसौद में युवक की सारी रात बेदम पिटाई
18-Jul-2024 9:34 AM
गुढ़ियारी से  ले जाकर मंदिर हसौद में युवक की सारी रात  बेदम पिटाई

मरा समझ सड़क पर छोड़ भागे 

रायपुर, 18 जुलाई। राजधानी में एक बार फिर हाफ मर्डर का ‌मामला सामने आया है। आरोपियों ने पुराने विवाद पर आरोपी प्रिंस बागड़े और अंशुल ने पहले युवक की गुढ़ियारी में पिटाई की और उसके बाद  कार में बिठाकर मंदिर हसौद ले गए और एक अग्यात जगह ले जाकर बंद कमरे में बेसबॉल के बैट से  बेदम पिटाई की। युवक मां मां कर कराहता रहा। अंत में चाकू से भी हमला किया । रातभर पिटाई के बाद घायल बेहोश युवक को मरा समझ कर वहां से 30 किमी दूर  सड़क पर डाल कर भाग गए। तड़के होश आने पर घायल ने किसी राहगीर की मदद से 112 की मदद से पहले मंदिर हसौद के अस्पताल और फिर वहां से मेकाहारा,डीकेएस पहुंचा। यह घटना तीन दिन पहले 15 जुलाई की बताई गई है। इस पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। इस घटना पर इलाके के प्रभारी पुलिस अधिकारियों ने अनभिज्ञता जताई है।


अन्य पोस्ट