ताजा खबर

पंजाब : लॉरेंस बिश्नोई-गोल्डी बराड़ गिरोह के तीन गुर्गे पकड़े गए
18-Jul-2024 9:55 AM
पंजाब : लॉरेंस बिश्नोई-गोल्डी बराड़ गिरोह के तीन गुर्गे पकड़े गए

चंडीगढ़, 17 जुलाई। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और अमेरिका में रह रहे गोल्डी बराड़ के गिरोह के तीन कथित गुर्गों को पंजाब पुलिस ने राजस्थान पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों से दो पिस्तौल और छह कारतूस भी बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान मानसा के भीखी निवासी गुरप्रीत सिंह, बठिंडा के तलवंडी साबो निवासी मनिंदर सिंह उर्फ मुंशी और मानसा के बीर खुर्द गांव निवासी हरचरणजीत सिंह के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों का आपराधिक इतिहास है। उनके खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, शस्त्र अधिनियम सहित अन्य कई मामले दर्ज हैं।

पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि विश्वसनीय सूचना के आधार पर राजस्थान पुलिस के साथ गैंगस्टर रोधी कार्यबल ने संयुक्त अभियान चलाया और हरचरणजीत को पकड़ लिया जो हत्या की कोशिश के मामले में वांछित था।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान हरचरणजीत ने खुलासा किया कि वह कुख्यात गैंगस्टर मनप्रीत सिंह उर्फ मन्ना के निर्देश पर काम कर रहा था। हरचरणजीत ने बताया कि उसे प्रतिद्वंद्वी गिरोह के एक सदस्य को खत्म करने में गुरप्रीत और मनिंदर की मदद करने का जिम्मा सौंपा गया था।

गैंगस्टर मन्ना वर्तमान में रूपनगर जेल में बंद है। वह लॉरेंस बिश्नोई का करीबी सहयोगी है।

यादव ने बताया कि हरचरणजीत के खुलासे के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाश अभियान शुरू किया और बठिंडा के मानसा रोड से उन्हें गिरफ्तार करने में सफल रही। (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news