ताजा खबर

मां को छोड़ देने की धमकी देने के कारण चुप रही पीड़िता
बिलासपुर, 18 जुलाई। रतनपुर थाना इलाके में एक सौतेले बाप ने अपनी बेटी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया है।
पीड़ित की मां ने थाने में पुलिस को सूचना दी कि कोरोना के समय उसके पति ने उसे छोड दिया। वह अपनी 14 साल की नाबालिग बेटी के साथ पिछले डेढ़ साल से आरोपी के साथ रह रही थी।
पिछले साल सभी लोग काम करने मुंबई गए। वहां एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में आरोपी गार्ड का काम करने लगा। वे दिसम्बर में वापस आ गए।
इस साल मई-जून महीने में उसकी बेटी का पेट बड़ा दिखाई देने लगा। बेटी से पूछा तो उसने कुछ नहीं बताया। प्रार्थी को आशंका हुई तब वह अपनी बेटी को लेकर रतनपुर के सरकारी अस्पताल गई। अस्पताल में डाक्टर ने चेक कर बताया कि बेटी 8 महीने की गर्भवती है। तब पीड़िता को दोबारा पूछताछ करने पर बताया कि जब ये मुंबई में थे, तो वहां एक दिन दोपहर करीब 12 से एक बजे बन रहे बिल्डिंग में पीड़िता को आरोपी ले जाकर जबरदस्ती उसके साथ गलत काम किया। दुष्कर्म करने के बाद आरोपी पीड़िता को धमकी दी कि वह अपनी मां को यह बात बताएगी तो उसके साथ मारपीट करेगा और उसे छोड़ देगा। पीड़िता ने डर के कारण इस बात को अपनी मां को नहीं बताया। उसके बाद आरोपी ने कई पीड़िता के साथ जबरन गलत काम किया।
पिछले साल दिसम्बर माह में मुबई से वापस घर रतनपुर आए तो रतनपुर के किराये के मकान में भी माह जनवरी-फरवरी में पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया है। थाना रतनपुर में अपराध कायम कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।