ताजा खबर

शराब के नकली होलोग्राम मामले में 4 आरोपी 10 दिन रिमांड पर जेल
18-Jul-2024 4:53 PM
शराब के नकली होलोग्राम मामले में  4 आरोपी 10 दिन रिमांड पर जेल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 18 जुलाई।  जिला न्यायालय में आज बड़ी गहमागहमी रही।  एसीबी ईओडब्लू कोर्ट में तीन बहुचर्चित घोटालों के आरोपी पेश किए गए।

आबकारी घोटाले में  नकली होलोग्राम मामले में  रिमांड खत्म होने पर ईओडब्लू ने  दीपक द्वारी,अमित सिंह और अनुराग दिवेदी समेत प्रिज्म होलोग्राम कम्पनी के स्टेट हेड दिलीप पांडे को पेश किया । सुनवाई के बाद विशेष न्यायाधीश ने सभी को 10 दिन 31 जुलाई तक के लिए जेल भेज दिया ।

वहीं कोयला घोटाले मामले में ईओडब्लू कोर्ट में चालान पेश करेगी । यह चालान सौम्या चौरसिया,रानू साहू, समीर विश्नोई और सूर्यकांत तिवारी समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ होगा। 

 महादेव ऑनलाइन सट्टा मामले में गिरफ्तार बर्खास्तशुदा पुलिस आरक्षक सहदेव सिंह यादव को भी पेश किया जाएगा। उसकी  रिमांड भी  खत्म हो रही है।


अन्य पोस्ट