मनोरंजन

फैशनिस्टा एक्ट्रेस सोनम कपूर ने कहा, 'डिजाइनरों से कपड़े उधार लेना ज्यादा बेहतर लगता है'
18-Jul-2024 5:39 PM
फैशनिस्टा एक्ट्रेस सोनम कपूर ने कहा, 'डिजाइनरों से कपड़े उधार लेना ज्यादा बेहतर लगता है'

मुंबई, 18 जुलाई । बॉलीवुड फैशनिस्टा एक्ट्रेस सोनम कपूर हमेशा से ही लेटेस्ट फैशन को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। अब उनका एक नया फैशन स्टेटमेंट सामने आया है। उन्होंने कहा कि जब वह छोटी थीं तो बहुत सारे कपड़े खरीदती थीं। मगर उन्हें डिजाइनरों से कपड़े उधार लेना ज्यादा बेहतर लगता है। उन्होंने कहा कि यह भारत में आम नहीं है, लेकिन विदेशों में आम बात है। फैशन और कपड़ों के प्रति अपने प्यार के बारे में सोनम ने कहा, “मैं बस अपने जाने-पहचाने डिजाइनरों के बनाये पसंदीदा कपड़े ही पहनना चाहती थी। यह सिर्फ मेरी मां से मिली शिक्षा और फैशन के प्रति मेरे जुनून से प्रभावित था।''

दिग्गज स्टार अनिल कपूर की बेटी और 39 वर्षीय एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि वह डिजाइनरों को “स्टार” मानती हैं। सोनम ने कहा, ''मैं अंतर्राष्ट्रीय और भारतीय दोनों ही तरह के फैशन डिजाइनरों को स्टार मानती थी क्योंकि मैं अपनी मां के कारण उन्हें पसंद करती हुई बड़ी हुई हूं। यह किसी छवि को पेश करने की बात नहीं थी, यह फैशन के प्रति मेरा सच्चा प्यार था।'' उन्होंने आगे कहा, “मुझे एहसास हुआ कि लोग अक्सर कपड़े उधार नहीं लेते, इसलिए मैंने उन्हें उधार लेना शुरू कर दिया। हर समय सब कुछ खरीदना समझदारी नहीं थी। मैंने बहुत कुछ खरीदा, लेकिन उधार लेना ज्यादा व्यावहारिक लगा।”

सोनम ने कहा, “यह प्रथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आम थी, लेकिन भारत में नहीं। इसलिए, मैंने बस वही किया जो उस समय सही लगा। मैं 20 साल की लड़की थी, बिना किसी इरादे के बस फैशन के प्रति अपने जुनून पर काम करती थी।'' अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें भारतीय संस्कृति की समृद्धि और विविधता का प्रतिनिधित्व करने का सौभाग्य मिला है, चाहे वह कला, सिनेमा या फैशन के माध्यम से ही क्यों न हो। उन्होंने कहा, “दुनिया के सामने भारत का प्रतिनिधित्व करना कुछ ऐसा है जिस पर मुझे बहुत गर्व है। मैं विदेश में जिन दक्षिण एशियाई लोगों से मिली, वे भी अपनी संस्कृति का प्रतिनिधित्व करना पसंद करते हैं और जब लोग इसे पहचानते और समझते हैं तो वे इसकी सराहना करते हैं।'' सोनम ने बताया कि वह हर मंच के माध्यम से भारतीय संस्कृति की सुंदरता और समृद्धि को प्रदर्शित करने का कोई अवसर नहीं छोड़तीं। - (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news