अंतरराष्ट्रीय

रूस के क्रास्नोयार्स्क में फंसे एयर इंडिया के यात्रियों की सहायता के लिए मुंबई से दूसरा विमान रवाना
19-Jul-2024 3:54 PM
रूस के क्रास्नोयार्स्क में फंसे एयर इंडिया के यात्रियों की सहायता के लिए मुंबई से दूसरा विमान रवाना

मॉस्को, 19 जुलाई । मॉस्को स्थित भारतीय दूतावास के तीन वरिष्ठ अधिकारी और एक दुभाषिया रूस के क्रास्नोयार्स्क पहुंचे जहां सैन फ्रांसिस्को जाने वाले एयर इंडिया के विमान के यात्री रुके हुए हैं। गुरुवार रात साइबेरियाई शहर में तकनीकी खराबी के चलते विमान की आपातकालीन लैंडिंग हुई थी। भारतीय दूतावास द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, "भारतीय दूतावास की टीम यात्रियों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए हवाई अड्डे और सुरक्षा अधिकारियों और रूसी विदेश मंत्रालय के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत कर रही है। टीम यहां तब तक रहेगी जब तक एयर इंडिया का एक दूसरा विमान यात्रियों को सैन फ्रांसिस्को ले नहीं जाता।"

इस बीच, मुंबई से क्रास्नोयार्स्क के लिए एक फ्लाइट रवाना हो चुकी है, और शुक्रवार शाम को रूसी शहर में लैंड करेगी। एयर इंडिया ने एक्स पर एक पोस्ट में बताया, "क्रू और सुरक्षाकर्मियों सहित एयर इंडिया की एक टीम विमान में मौजूद है, जो यात्रियों और क्रास्नोयार्स्क के कर्मचारियों को हर तरह की सहायता प्रदान करेगी।" इसमें यह भी कहा गया है कि फेरी विमान में सभी यात्रियों के लिए पर्याप्त भोजन के अलावा आवश्यक सामान भी है और सभी यात्रियों और क्रू को जल्द से जल्द रूसी हवाई अड्डे से बाहर निकाल दिया जाएगा। यात्रियों के परिवार, रिश्तेदारों और मित्रों के लिए एक हॉटलाइन भी स्थापित की गई है।

दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की उड़ान एआई-183 को तकनीकी कारणों से रूस के क्रास्नोयार्स्क अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गुरुवार को डायवर्ट कर दिया गया था। इसने गुरुवार आधी रात के आसपास क्रास्नोयार्स्क हवाई अड्डे पर लैंड की। मॉस्को में भारतीय दूतावास के प्रतिनिधियों ने यात्रियों को होटल पहुंचाया, सभी आवश्यक सहायता के लिए रूसी अधिकारियों के साथ काम किया, जो पूरी रात इस काम में लगे रहे। मुंबई से रवाना होने वाली राहत उड़ान के लिए मंजूरी ले ली गई है। -- (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news