राष्ट्रीय

मथुरा: 'एक पेड़ मां के नाम', पेड़ लगाइए व शुद्ध वातावरण पाइए : हेमा मालिनी
20-Jul-2024 5:15 PM
मथुरा: 'एक पेड़ मां के नाम', पेड़ लगाइए व शुद्ध वातावरण पाइए : हेमा मालिनी

मथुरा, 20 जुलाई । केंद्र सरकार ने देश भर में पौधारोपण की मुहिम चलाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत पौधारोपण करने का आह्वान किया है। इस कैंपेन को बल देने के लिए फिल्म अभिनेत्री और भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने शनिवार को मथुरा में पौधारोपण किया। हेमा मालिनी ने जवाहर बाग में पौधारोपण के दौरान मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह मुहिम बहुत ही सराहनीय है। 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान बहुत जरूरी है। पेड़-पौधों को काटकर इमारतें बनाई जा रही हैं। इसकी वजह से जलवायु परिवर्तन की समस्या उत्पन्न हो रही है।

बारिश समय पर नहीं हो रही है। सारी चीजें उलटी हो गईं हैं। इसलिए हमें पौधारोपण करना बहुत आवश्यक है, इससे वातावरण शुद्ध होगा और हमें ऑक्सीजन मिलेगा। भाजपा सांसद ने मथुरावासियों से पौधारोपण की अपील भी की। उन्होंने कहा कि मैं सभी लोगों से पेड़ लगाने की अपील करती हूं। खासकर बिल्डरों से अनुरोध करती हूं कि वो अधिक से अधिक से पेड़ लगाएं। उन्होंने कहा कि पौधारोपण के बाद इसकी देखभाल भी बेहद जरूरी है। जवाहर बाग में बहुत सुंदर-सुंदर पेड़ हैं और आज मेरे नाम पर भी एक पेड़ लग गया है। मुझे इससे खुशी हो रही है। इसी तरह पूरे मथुरा शहर में पौधारोपण किया जाए।

उन्होंने लोगों से इस बात का भी खास ध्यान रखने के लिए कहा कि भवन निर्माण वाली जगह पर पौधारोपण नहीं करें। क्योंकि बाद में फिर इसे उखाड़ना पड़ता है। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के बाद 'मन की बात' रेडियो कार्यक्रम में अपनी मां हीराबेन को याद किया था। उन्होंने मां और पर्यावरण के रिश्तों को लेकर 'एक पेड़ मां के नाम' मुहिम की बात कही थी। पीएम मोदी ने इसकी शुरुआत इस साल पर्यावरण दिवस से की थी और अपनी मां हीराबेन के नाम पर एक पेड़ भी लगाया। --(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news