राष्ट्रीय

राहगीरी कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम नायब सिंह सैनी, हरियाणा में 1.50 करोड़ पौधे लगाने का संकल्प
21-Jul-2024 3:59 PM
राहगीरी कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम नायब सिंह सैनी, हरियाणा में 1.50 करोड़ पौधे लगाने का संकल्प

 कुरुक्षेत्र, 21 जुलाई । हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी कुरुक्षेत्र के ब्रह्मसरोवर तट पर 'राहगीरी कार्यक्रम' में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में हजारों लोगों ने भाग लिया, जिसमें 'एक पेड़ मां के नाम' के तहत पौधरोपण भी किया गया। यह एक सांस्कृतिक कार्यक्रम था, जिसमें सेल्फ हेल्प ग्रुप ने कई स्टाल लगाए थे। कार्यक्रम में पर्यावरण को बचाने के लिए 5,100 पौधे लगाए गए।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 1.50 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य है, क्योंकि इससे न सिर्फ शुद्ध वायु मिलती है, बल्कि ग्लोबल वार्मिंग के तहत बढ़ रहे तापमान पर भी नियंत्रण लगेगा। राहगीरी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने साइकिल की सवारी भी की। उनके साथ स्थानीय निकाय मंत्री सुभाष सुधा ने भी साइकिल चलाई। इस दौरान मुख्यमंत्री खिलाड़ियों के बीच भी पहुंचे, जहां उन्होंने बॉक्सिंग ग्लव्स के साथ खिलाड़ियों के साथ पंच लड़ाया और चेस बोर्ड पर भी अपने हाथ आजमाए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान शुरू किया था। आज तापमान बढ़ने का मुख्य कारण यह है कि हमने पेड़ों को लगाने से ज्यादा पेड़ों का कटान किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने यह संकल्प लिया है कि सभी को एक पेड़ लगाना है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा में जब हमने करनाल में 75वां वन महोत्सव किया, तो संकल्प लिया कि हरियाणा में 1.50 करोड़ से ज्यादा पेड़ लगाने हैं। इसके लिए हम सब सहभागी बनें और एक-एक पेड़ अवश्य लगाएं। हरियाणा में पेड़ों की परवरिश के लिए 50,000 वनमित्र काम करेंगे। वनमित्रों को इसके लिए प्रति पौधा 20 रुपये दिए जाएंगे। ये पौधे वन अधिकारी उपलब्ध कराएंगे। इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने साइकिलिंग, रस्साकशी, फुटबॉल, योग, स्केटिंग आदि स्पर्धाओं का प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा बिखेरी। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम निरंतर होने चाहिए, क्योंकि इससे दूसरे बच्चों में भी कुछ करने की भावना जागृत होती है और युवा नशे से दूर रहता है। - (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news