ताजा खबर

मेकाहारा के सामने से तूफान चुराने वाले दो गिरफ्तार
21-Jul-2024 6:35 PM
मेकाहारा के सामने से तूफान चुराने वाले दो गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 21 जुलाई । शुक्रवार रात मेकाहारा में भर्ती बहन से मिलने गए ड्राइवर के टेंपो ट्रैक्स तूफान को चोरी करने वाले दो युवक गिरफ्तार कर लिए गए हैं। इनमें से एक पूर्व में भी चोरी, चाकूबाजी एवं मारपीट के प्रकरणों में जेल जा चुका है। इनसे  तूफान को जब्त कर लिया  गया है।

ड्राइवर मोह. शाहिद खान ने थाना मौदहापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि  दो दिन पहले 19 जुलाई  के रात्री करीबन 11.20 बजे मेकाहारा अस्पताल के पास अपनी़  तूफान क्र सीजी 10 टी 3830 को खड़ी कर लॉक किया था। और मेकाहारा में भर्ती अपनी बहन को देखने गया था। एक घंटे बाद  रात  12.30 बजे  जब वापस आया  तो तूफान वहां नही था।  मौदहापारा  पुलिस ने धारा 303(2) बी.एन.एस का अपराध दर्ज कर पतासाजी शुरू की। 

मुखबीर की सूचना पर दलदल सिवनी पानी टंकी के पास रहने वाले ललित यादव को पकड़ कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपने एक  साथी गुरप्रीत सिंग निवासी
गड़फुलझर बसना के साथ मिलकर तूफान को चोरी  करना स्वीकार किया। उनकी निशानदेही पर तुफान को बरामद किया ।जिसकी कीमत लगभग 2,50,000/- रूपये है ।


अन्य पोस्ट