ताजा खबर

गौतमबुद्ध नगर जेल के तीन सिपाही निलंबित
21-Jul-2024 7:06 PM
गौतमबुद्ध नगर जेल के तीन सिपाही निलंबित

नोएडा, 21 जुलाई। उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर की लुक्सर जेल में एक विचाराधीन कैदी द्वारा आत्महत्या करने के मामले में रविवार को तीन सिपाहियों को लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया।

गौतमबुद्ध नगर के जेल अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि बनारसी (42) नामक विचाराधीन कैदी ने 18 जुलाई को जेल में फंदा लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी।

सिंह ने बताया कि बनारसी बलरामपुर जिले का मूल निवासी था और यहां थाना जेवर में दर्ज हत्या के एक मामले में उसे गिरफ्तार किया गया था।

उन्होंने बताया कि इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में तीन सिपाहियों को निलंबित किया गया है तथा उनके खिलाफ विभागीय जांच भी कराई जा रही है। (भाषा)


अन्य पोस्ट