ताजा खबर
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी भंग की
21-Jul-2024 7:08 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नयी दिल्ली, 21 जुलाई। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रविवार को लोकसभा और राज्य विधानसभा चुनावों में पार्टी के खराब प्रदर्शन के कुछ दिन बाद ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) को भंग कर दिया।
पार्टी की ओर से एक बयान जारी करके कहा गया कि खरगे ने पीसीसी अध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारियों और कार्यकारी समिति के अलावा जिला, प्रखंड और मंडल स्तर की कांग्रेस कमेटी, संगठनों, विभागों, प्रकोष्ठों को तत्काल प्रभाव से पूर्ण रूप से भंग करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
बयान में कहा गया, ‘‘नए जिला कांग्रेस अध्यक्षों की नियुक्ति होने तक मौजूदा अध्यक्ष कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में काम करेंगे।’’
अब तक शरत पटनायक ओडिशा प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष थे। (भाषा)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे