ताजा खबर

बीसीसीआई इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन को देगा 8.5 करोड़ रुपये
21-Jul-2024 7:33 PM
बीसीसीआई इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन को देगा 8.5 करोड़ रुपये

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पेरिस ओलंपिक अभियान के लिए इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन को 8.5 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है.

बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक पोस्ट साझा करते हुए इस बात की जानकारी दी है.

जय शाह ने अपनी पोस्ट में लिखा, "मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि 2024 पेरिस ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले हमारे बेहतरीन एथलीटों का समर्थन करेगा."

जय शाह ने अपनी पोस्ट में लिखा कि, "हम अभियान के लिए IOA को 8.5 करोड़ रुपये दे रहे हैं. हमारे पूरे दल को हमारी शुभकामनाएं. भारत को गौरवान्वित करें! जय हिंद!"

पेरिस ओलंपिक की शुरुआत 26 जुलाई से होगी और यह आयोजन 11 अगस्त 2024 तक चलेगा. (bbc.com/hindi)

 

 


अन्य पोस्ट