ताजा खबर

देखें VIDEOS : भारी बारिश, एनएमडीसी का डैम फूटा
21-Jul-2024 8:01 PM
देखें VIDEOS : भारी बारिश,  एनएमडीसी का डैम फूटा

  निचली बस्तियों में पानी भरा, कई घर क्षतिग्रस्त  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली/किंरदुल/दंतेवाड़ा, 21 जुलाई। आज शाम दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल पहाड़ी में एनएमडीसी द्वारा निर्मित एन-11 बी डैम जिले में अत्यधिक बारिश होने के कारण फूट गया है,  जिसके कारण अनेक घर बाढ़ की चपेट में क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

इस संबंध में जिला प्रशासन द्वारा तत्काल लोगों को सुरक्षित स्थान ले जाया गया है। इसके अलावा किरंदुल के गाटर पुलिया एवं सीएससी सेंटर के पास भी बारिश से जल जमाव होने से जेसीबी मशीन के द्वारा रोड की साफ सफाई भी की गई है।

यहां भी जिला प्रशासन के द्वारा निचले स्तर पर बसी बस्तियों में  जलभराव स्थिति को देखते हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट  किया जा रहा है। इसके साथ ही जिला प्रशासन मौके पर तैनात होकर रेस्क्यू कर रहा है तथा प्रभावित परिवारों को मंगल भवन में ठहराया जा रहा है।

इस दौरान ट्यूशन पढ़ाने जा रहे बच्चे, जो बाढ़ की चपेट में आ गए थे, उन्हें भी रेस्क्यू कर बचाया गया है और उनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वर्तमान में उनकी स्थिति सामान्य है।

जिला प्रशासन द्वारा लगातार भारी बारिश के  कारण बाढग़्रस्त क्षेत्र के समीप रहने वाले लोगों को अन्य जगह शिफ्ट होने की हिदायत दी जा रही है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।

दक्षिण बस्तर क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश से जनजीवन खासा प्रभावित हुआ है। कुदरत के कहर से अब बैलाडीला क्षेत्र भी अछूता नही रहा है। रविवार की शाम को दंतेवाड़ा के किंरदुल नगर में बाढ़ जैसे हालात हो गये। एनएमडीसी की 11 बी माइनिंग जाने वाली मार्ग पर पानी का तेज प्रवाह आ गया और नगर का घड़ी चौक वाला इलाका जलमग्न हो गया। साथ ही इसका प्रभाव बंगाली कैंप में भी देखा गया जहां लोगों के घरों में पानी भर गया। शाम तक बस स्टेंड से लेकर चार नंबर तक मार्ग पूरी तरह बंद रहा।

जानकारी के अनुसार नगर के बंगाली कैंप क्षेत्र सुरेन्द्र नायर के घर के उपर वाले इलाके में छोटा डैम जैसा है जो टूट गया। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि 11 बी माईनिंग जाने वाली मार्ग पर 11 सी माईन्स से आने वाले पानी के रूकावट के लिए फाइन्स डालकर इक_ा किया गया ताकि पानी सडक़ में नही आये। वही एक नाला भी है।

यह पानी का बहाव बंगाली कैंप के पुलिया में होते जाता है। लेकिन बारिश इतनी ज्यादा था कि पानी सडक़ में आ गया। सडक़ पर पानी का बहाव काफी तेज था।

मौके पर किसी ने एक वीडियो भी बनाया, जो कि सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।  पानी रिहायशी इलाके तक चला गया। घरों में पानी घुस गया।

 

 


अन्य पोस्ट