मनोरंजन

शिवसेना एमएलसी ने अश्लील सामग्री को लेकर रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ का प्रसारण बंद करने की मांग की
22-Jul-2024 7:44 PM
शिवसेना एमएलसी ने अश्लील सामग्री को लेकर रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ का प्रसारण बंद करने की मांग की

मुंबई, 22 जुलाई। शिवसेना की एक विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) ने सोमवार को रियलिटी शो ‘‘बिग बॉस’’ का प्रसारण बंद करने की मांग की। उन्होंने दावा किया कि शो के हालिया एपिसोड में अश्लील सामग्री प्रसारित की गई थी।

एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना की प्रवक्ता मनीषा कायंदे ने मुंबई पुलिस आयुक्त विवेक फणसालकर से मुलाकात की और शो का प्रसारण बंद करने की मांग की।

कायंदे ने कहा कि 18 जुलाई को प्रसारित एपिसोड में बिग बॉस के शयनकक्ष में एक प्रतिभागी अरमान मलिक को कृतिका मलिक के साथ अंतरंग पलों में दिखाया गया था।

उन्होंने कहा, ‘‘इस जोड़े ने मानवीय संबंधों और सामाजिक मानदंडों की सभी सीमाओं को लांघ दिया।’’

शिवसेना नेता ने कहा, ‘‘यहां तक कि बच्चे भी यह शो देखते हैं और इसका उन पर असर पड़ता है।’’

कायंदे ने कहा कि शो को बंद किया जाना चाहिए और शो के निर्माताओं एवं इसे प्रसारित करने वाली कंपनी के सीईओ के खिलाफ साइबर अपराध कानूनों के तहत मामला दर्ज किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘बिग बॉस अब एक पारिवारिक शो नहीं रह गया है। अरमान मलिक और कृतिका मलिक ने सारी हदें पार कर दीं।’’ (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news