ताजा खबर

किसी भी लिंक को जानकारी के बिना न खोलें, ओटीपी किसी से साझा न करें
23-Jul-2024 11:37 AM
किसी भी लिंक को जानकारी के बिना न खोलें, ओटीपी किसी से साझा न करें

ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल में साइबर अपराध जागरूकता कार्यशाला में पुलिस ने बच्चों को समझाया

‘छत्तीसगढ़’ संवादाता

बिलासपुर, 23 जुलाई। ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल में साइबर अपराध  के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम बिलासपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे 'चेतना अभियान' के तहत आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य लोगों को साइबर अपराधों के खतरों से अवगत कराना और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

इस कार्यक्रम में बिलासपुर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा और नगर पुलिस अधीक्षक उमेश गुप्ता ने छात्रों और स्कूल की फैकल्टी को साइबर अपराध से बचाव के उपायों की जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को साइबर अपराधों से संबंधित गहन जानकारी दी और उन्हें सलाह दी कि वे किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें। साथ ही, उन्होंने छात्रों को बताया कि मोबाइल पर आने वाले किसी भी लिंक को बिना जानकारी के न खोलें और किसी भी प्रकार के वन-टाइम पासवर्ड (OTP) को अन्य व्यक्ति के साथ साझा करने से बचें।

इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन प्रवीण अग्रवाल, प्रिंसिपल डायरेक्टर श्रुति गुप्ता और अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं भी मौजूद थीं। उन्होंने पुलिस के इस प्रयास की सराहना की और इसे विद्यार्थियों के लिए लाभकारी बताया।


अन्य पोस्ट