ताजा खबर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 23 जुलाई । गोवा के समुद्र तट कन्डोंलम बीच मे खतरनाक समुद्री तूफान के बीच फंसी महिला कल्पना बेन को बचाने वाले धमतरी के रक्षित निरीक्षक दीपक शर्मा का सम्मान पुलिस अधीक्षक अंजनेय वैष्णव की विशेष उपस्थिति में सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ़ ने किया। वर्तमान में मुंबई निवासरत गुजरात के 1977 बैच के स्कूली अमुलक ग्रुप की ओर से आभार व्यक्त भी किया गया।
इस अवसर पर अंजनेय वैष्णव सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतेश गांधी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में अनेक लोग अपने साहस और वीरता के कारण एक विशेष पहचान रखते हैं जिसमें अब एक नई कड़ी के रूप में हमारे जिले में पदस्थ निरीक्षक दीपक शर्मा का नाम भी दर्ज हो गया है, जिसके लिए हम सभी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने समाज की ओर से समुद्री लहर में फंसकर दिवंगत हुए पंकज दोषी और हर्षिता दोषी को श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस अवसर पर लख़मशी भानुशाली , राजेंद्र शर्मा पूर्व सभापति नगर निगम, योगेश गांधी, दिलीप सोनी, कीर्ति शाह, कमलेश गांधी,हरि कटारिया, महेंद्र राजपुरिया शामिल रहे ।