ताजा खबर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 24 जुलाई । आज बुधवार है और नगरीय प्रशासन मंत्री अरूण साव की बनाई व्यवस्था निर्देशानुसार निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा शहर भ्रमण पर निकले। उन्होंने पहले सरजूबांधा मुक्तिधाम के उन्नयन कार्य का निरीक्षण किया। मुक्तिधाम की सुरक्षा व कब्जा रोकने बनाए गए बाउंड्रीवाल सहित 2 शेड , 2 भवनों , उद्यान, पेवर ब्लाॅक आदि कार्यो को देखा ।
इसके बाद वे आयुक्त ने प्रोफेसर कालोनी राधा स्वामी नगर में जल भराव वाले क्षेत्रो का निरीक्षण कर नालियों के मुहाने खोलकर सफाई करवाने के निर्देष दिए । ताकि नागरिको को जलभराव क्षेत्रों में असुविधा का सामना न करना पडे एवं गंदे पानी की सुगम निकासी कायम रहे। आयुक्त मिश्रा जोन 6 में प्रगतिरत एवं लंबित विकास कार्यो की समीक्षा की। प्रगतिरत कार्य शीघ्र पूर्ण करवाने एवं लंबित कार्य प्रारंभ करने कहा।
उसके बाद आयुक्त ने रावणभाठा एवं फिल्टर प्लांट परिसर बाउंड्रीवाल के बाहर रिंग रोड सर्विस लेन के किनारे फैंसिंग करवाकर पौधरोपण करने के निर्देष दिये। ताकि इस रिंगरोड सर्विस लेन के किनारे कब्जो पर प्रभावी रोक लग सके एवं सुन्दरता निखरकर कायम हो सके। आयुक्त ने वहां पौधरोपण सहित लैण्ड स्केपिंग करवाने कहा। आयुक्त ने पाॅम ब्लाजियो, जब्बार नाले के पास, बूढातालाब के सामने पुराने धरना स्थल के पास वेंडिंग जोन निर्माण शीघ्र शुरू करने कहा। कल ही निगम की समिति ने इसे मंजूरी दी थी । येकार्य शीघ्र पूर्ण करवाकर वहां फेरी वालो को व्यवस्थापित कर स्थल को व्यवस्थित व विकसित करने का कार्य करवाने के निर्देष दिये गये है। आयुक्त ने टाउन वेंडिंग कमेटी के अनुमोदन अनुसार नगर के अन्य भिन्न 13 स्थानो पर वेंडिंग जोन विकास का कार्य शीघ्र करवाने नियमानुसार स्वीकृति लेकर निविदा बुलवाने का कार्य करवाने के निर्देष संबंधित अधिकारियों को दिये है।