कारोबार
रायपुर, 27 जुलाई। अग्रसेन महाविद्यालय ने बताया कि इस शिक्षा सत्र से दो नए और महत्वपूर्ण पाठ्यक्रम को स्वीकृति दी गई है. इस सम्बन्ध में महाराजाधिराज अग्रसेन शिक्षण समिति के अध्यक्ष और महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ व्ही. के. अग्रवाल ने बताया कि इस शिक्षा सत्र से नए विषय एमजे, एम बी ए (मीडिया मैनेजमेंट) को कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवम जनसंचार विश्वविद्यालय से स्वीकृति मिली है। साथ ही कहा कि महाविद्यालय का अपना इंटरनेट रेडियो और न्यूज़ स्टुडियो पहले से है ऐसे में नए पाठ्यक्रम के महाविद्यालय में शुरू होने से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना करियर बनाने वाले छात्रों को लाभ होगा।
महाविद्यालय ने बताया कि वहीँ महाराजाधिराज अग्रसेन शिक्षण समिति के सचिव तथा महाविद्यालय के एडमिनिस्ट्रेटर एवं वाणिज्य संकाय प्रमुख डॉ अमित अग्रवाल ने कहा कि कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से सम्बद्ध पहला महाविद्यालय है जहां एम बी ए (मीडिया मैनजमेंट) में स्नातकोत्तर की कक्षा शुरू हो रही है । उपरोक्त दोनों पाठ्यक्रम में किसी भी विषय मे स्नातक किये हुए विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जा सकेगा प्राचार्य डॉ युलेंद्र कुमार राजपूत ने भी इस नए पाठ्यक्रम के शुरू होने पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि इससे युवाओं के सामने अब पहले से भी अधिक विकल्प रहेंगे। इस बीच महाविद्यालय में सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया भी जारी है।