कारोबार

मांडविया को केंद्रीय बजट पर कैट ने दिए सुझाव
28-Jul-2024 1:02 PM
मांडविया को केंद्रीय बजट पर कैट ने दिए सुझाव

 3-7 लाख पर 5 प्रतिशत टैक्स है, स्लैब 10 लाख तक करें-पारवानी 

रायपुर, 28 जुलाई। कैट के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू,  अमर गिदवानी,  प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, एवं कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि टीम कैट ने माननीय डॉ. मनसुख मांडविया जी, से मुलाकात कर  केन्द्रीय बजट 2024 - 2025 में संसोधन हेतु कैट सी.जी. चैप्टर का सुझाव दिया।

कैट ने बताया कि केन्द्रीय वित्तमंत्रीय माननीया श्रीमती निर्मला सीतारमण जी के द्वारा विगत दिनों केन्द्रीय बजट 2024-2025 प्रस्तुत किया गया था। उपरोक्त बजट में संसोधन हेतु कैट सी.जी. चैप्टर का सुझाव जो निम्नानुसार है:- न्यू टैक्स रिजिम में मामूली टैक्स रेट में बदलाव किया गया है। नये टैक्स 3 - 7 लाख पर टैक्स 5 प्रतिशत है। जिसे बढाकर 10 लाख तक किया जाना चाहिए।

कैट ने बताया कि न्यू टैक्स रिजिम को बढ़ावा देने के लिए वेतनभोगी कर्मचारियों को मानक कटौती 50 हजार रूपये  की बजाय 75 हजार रूपये ( सिर्फ न्यू टैक्स रिजिम वालों के लिए) किया गया है। जिसे बढ़ाकर  1.50 लाख रूपये किया जाना चाहिए। शेयरों जैसी वित्तीय प्रतिभूतियों पर दीर्घकालिक पूंजीगत लाभ कर मौजूदा 10 प्रतिशत  से बढक़र 12.5 प्रतिशत हो गया है।

कैट ने बताया कि (23 जुलाई से प्रभावी) (धारा 112 ।ए 115 ।ठए 115 ।ब्ए 115 ।ब्।ए 115 ।क्ए 115 म् को कवर किया गया) और अल्पकालिक पूंजीगत लाभ कर की दर 15 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत कर दी गई है। (धारा 111 ।) इस प्रकार के निवेश के कारण निवेश में कमी आएगी इसलिए इसे पूर्व की तरह रखा जाए। धारा 112 के तहत दीर्घकालिक पूंजीगत लाभ पर कर की दर 20 प्रतिशत  के मुकाबले घटाकर 12.5 प्रतिशत  कर दी गई है, लेकिन धारा 48 के दूसरे प्रावधान द्वारा प्रदान किया गया इंडेक्सेशन लाभ उपलब्ध नहीं है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news