कारोबार
रायपुर, 28 जुलाई। सेंट विंसेंट पैलौटी कॉलेज ने बताया कि वर्ल्ड कंजर्वेशन दिवस के अवसर पर ग्रीन आर्मी ऑफ रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को एक-एक पौधे भी वितरित किए गए जिसे एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वे अपने घर पर रोपित करेंगे एवं उसकी देखभाल करेंगे।
कॉलेज ने बताया कि महाविद्यालय केवल क्वालिटी एजुकेशन एवं विषय संबंधित ज्ञान ही नहीं अपितु छात्र-छात्राओं को पर्यावरण संबंधी जिम्मेदारियां से भी अवगत कराने में सदैव अग्रणी भूमिका निभाता आया है। आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ग्रीन आर्मी आफ रायपुर के संस्थापक ष्ट्र अमिताभ दुबे ,सेंट्रल कोर कमेटी के अध्यक्ष श्री गुरदीप सिंह टुटेजा, दीनदयाल उपाध्याय नगर जोन के उपाध्यक्ष श्याम बघेल, पुरुषोत्तम चंद्राकर, निधि अग्रवाल, तरुण शर्मा, मोहन बलवानी ,मोनिका बागरेचा के अलावा बड़ी संख्या में ग्रीन आर्मी के सदस्य उपस्थित थे।