मनोरंजन

जब सायरा बानो से शादी करना चाहते थे संजय दत्त...
29-Jul-2024 3:57 PM
जब सायरा बानो से शादी करना चाहते थे संजय दत्त...

मुंबई, 29 जुलाई । बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त के 65वे जन्मदिन के मौके पर दिग्गज एक्ट्रेस सायरा बानो ने उनसे जुड़ी एक खास बात शेयर की। सायरा बानो ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपने दिवंगत पति दिलीप कुमार के साथ संजय की एक पुरानी तस्वीर शेयर की और एक दिलचस्प किस्सा बताया, जब 'संजू' ने उनसे शादी करने की इच्छा जताई थी। सायरा ने लिखा, "संजय दत्त हमेशा से मेरे लिए एक परिवार की तरह रहे है। मेरा पूरा परिवार- अम्माजी से लेकर आपाजी और साहब... हमने उन्हें एक छोटे बच्चे से लेकर एक स्टार बनते हुए देखा है। मुझे अभी भी याद है जब नरगिस आपा हमारे घर फंक्शन में आती थीं, और वह उनके साथ आते थे। बेहद प्यारे लगते थे।'' एक्ट्रेस ने आगे कहा, "नरगिस जी फिर उनसे हाथ मिलातीं और कहतीं, 'चलो, सायरा जी को बोलो तुम क्या बोलते हो मुझे?' और फिर संजू मेरी तरफ देखते और प्यारी सी आवाज में कहते, ''मैं शैला बानू से शादी करूंगा।'' हाहाहा, कितना प्यारा है! मुझे लगता है कि शर्मिला टैगोर और मैं संजू के सबसे पसंदीदा थे।

हम सभी ने उनकी जर्नी का हिस्सा बनने का लुत्फ उठाया है।'' सायरा ने कहा कि संजय उनके दिल में एक खास जगह रखते हैं, उन्होंने कहा, "मेरे प्यार और आशीर्वाद के साथ, मैं उन्हें जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देती हूं।" वहीं अपने जन्मदिन पर संजय दत्त ने फिल्म 'केडी- द डेविल' से अपना फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया। पोस्टर में एक्टर का टपोरी स्टाइल देखने को मिल रहा है। डेनिम जैकेट के साथ ब्लैक लुंगी, सिर पर पुलिस कैप, गले में बेल्ट संग हाथ में डंडा अनोखे अंदाज में पकड़ा है। लुक को और भी दिलचस्प बनाने के लिए संजय ने लंबे बाल और मूंछे रखी हैं। आंखों पर चश्मा और माथे पर तिलक लगाया हुआ है। फिल्म में संजय दत्त 'धाक देव' का किरदार निभाएंगे। इसका निर्माण केवीएन प्रोडक्शंस के बैनर तले किया जा रहा है और निर्देशन प्रेम ने किया है। फिल्म में ध्रुव सरजा, वी. रविचंद्रन, रमेश अरविंद, शिल्पा शेट्टी, जीशू सेनगुप्ता और नोरा फतेही भी हैं। 'केडी- द डेविल' 13 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। -(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news