अंतरराष्ट्रीय
अमेरिका के बारस्टो में 4.9 तीव्रता का भूकंप
30-Jul-2024 2:12 PM
बारस्टो, 30 जुलाई अमेरिका में लॉस एंजिलिस के पूर्व में स्थित रेगिस्तानी इलाके में सोमवार को 4.9 तीव्रता का भूकंप आया। हालांकि, इससे जान-माल के नुकसान की फिलहाल कोई खबर नहीं है।
अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने कहा कि दोपहर करीब एक बजे आए भूकंप का केंद्र बारस्टो से 13.7 मील (22 किलोमीटर) उत्तर-पूर्व में था।
पुलिस लेफ्टिनेंट गुस्तावो अराइजा ने कहा कि भूकंप के झटके लगभग 80 मील (129 किलोमीटर) दूर रेगिस्तानी रिजॉर्ट शहर पाम स्प्रिंग्स में भी महसूस किए गए, लेकिन इससे नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है।
काउंटी शेरिफ विभाग की प्रवक्ता मारा रोड्रिगेज ने बताया कि सैन बर्नार्डिनो काउंटी में किसी नुकसान या चोट की तत्काल कोई खबर नहीं है। (एपी)