कारोबार
रायपुर, 31 जुलाई। अखिल भारतीय भोजपुरी समाज के वरिष्ठ संस्थापक डॉक्टर जौहर सफियाबादी सूफी संत कवि लेखक और सामाजिक कार्यकर्ता को मदर टेरेसा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित होने पर ब्रह्मऋषि भूमिहार ब्राह्मण समाज के सदस्यों ने उनके निवास स्थान पर उनको अंगवस्त्र के साथ पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया और बधाई दी।
डॉ जौहर शाफियाबादी पिछले कई वर्षों से भोजपुरी समाज में अपना योगदान देते चले आ रहे हैं।
डॉ जौहर की बहुत सारी कविताओं को लेकर पुस्तक प्रकाशित हुई है जिसमें उर्दू हिंदी और साहित्य का समावेश है। भूमिहार ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ सदस्य सुधीर राय ने कहा डॉक्टर जोहर हमारे हमारे युवा पीढ़ी के प्रेरणा स्रोत है जिनके पास अत: ज्ञान का भंडार है। उपस्थित भूमिहार समाज के सदस्य ओमप्रकाश राय, सुधीर राय,सचिव शेषनाथ तिवारी, अनिल सिंह, मीडिया प्रभारी डीके शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित थे।