कारोबार
82 वर्षीय को एंजियोप्लेस्टी कर डॉ. निखिल ने बचाया
रायपुर, 31 जुलाई। श्री नारायणा हॉस्पिटल ने बताया कि 82 वर्षीय बुजुर्ग जिनका लगभग 12 साल पहले बाईपास सर्जरी किया गया था उनकी अचानक तबीयत खऱाब हो गई साँस फूलने लगी तथा पसीना पसीना होने लगे उन्हें तत्काल वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ निखिल मोतीरमानी के पास ले जाया गया, जाँच में पता चला कि उन्हें हार्ट अटैक आया है।
हॉस्पिटल ने बताया कि डॉ निखिल मोतीरमानी ने ततत्काल उनकी एंजियोग्राफ़ी श्री नारायणा हॉस्पिटल में की गई तो पता चला उनका जो बाईपास ग्राफ्ट है उसमे जो नसें चल रही थी वो 99त्न ब्लॉक थी तो तत्काल डॉ निखिल द्वारा एंजियोप्लेस्टी करने का निर्णय लिया गया। ये काफ़ी मुश्किल ऑपरेशन था, पर डॉक्टर निखिल मोतीरमानी ने सफलतापूर्वक ये ऑपरेशन किया । सामान्यत: बाईपास ग्राफ की एंजियोप्लेस्टी बहुत मुश्किल मानी जाती है क्योंकि उसके काफ़ी खून के थके और खून का बहाव कम होता है, पर ये ऑपरेशन सक्सेसफुल रहा और मरीज़ अब पूर्णत: स्वास्थ्य है।
डॉ. मोतीरमानी ने बताया कि बाईपास के बाद भी अगर अटैक अता है तो एंजियोप्लेस्टी की जा सकती है और इसके अच्छे परिणाम आते है । कई बार ऐसे भी मरीज़ आते है जिनका बाईपास सर्जरी करना मुस्किल होता है उनकी भी काम्प्लेक्स एंजियोप्लेस्टी की जा सकती है । डॉ निखिल मोतीरमानी अभी अपनी सेवाये डायरेक्टर के रूप में मोतीरमानी हार्ट क्लिनिक शंकर नगर में देते है ।