अंतरराष्ट्रीय
बगदाद, 31 जुलाई । इराक के बाबिल प्रांत में एक सैन्य अड्डे पर अज्ञात ड्रोन हमले में इराकी अर्धसैनिक बल हशद शाबी के पांच सदस्य मारे गए। वहीं अन्य छह के घायल होने की खबर है। आंतरिक मंत्रालय के एक सूत्र ने नाम न बताने की शर्त पर न्यूज एजेंसी शिन्हुआ को बताया कि अज्ञात ड्रोन ने बाबिल प्रांत के उत्तरी भाग में जुरफ अल-नस्र क्षेत्र में हशद शाबी बलों के एक सैन्य अड्डे पर बमबारी की, जिसे पॉपुलर मोबिलाइजेशन फोर्सेज के नाम से भी जाना जाता है।
न्यूज एजेंसी के अनुसार, बुधवार को हशद शाबी फोर्सेज के मीडिया कार्यालय ने अपने आधिकारिक टेलीग्राम पेज पर एक संक्षिप्त बयान में कहा कि यह हमला स्थानीय समयानुसार रात 9.30 बजे हुआ, जब अज्ञात ड्रोनों ने जुर्फ अल-नस्र क्षेत्र में हशद शाबी की 47वीं ब्रिगेड के दो गश्ती दलों पर मिसाइलें दागीं। पॉपुलर मोबिलाइजेशन फोर्सेज के नाम से भी जाना जाने वाला हशद शाबी बल एक राज्य प्रायोजित अर्धसैनिक नेटवर्क है, जिसमें ज्यादातर शिया मुस्लिम समूह शामिल हैं। --(आईएएनएस)