राष्ट्रीय
शरीफ, 1 अगस्त । बिहार के नालंदा जिले के अस्थावां थाना क्षेत्र में एक रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर (आरएमपी डॉक्टर) की कथित रूप से पीट पीटकर हत्या कर दी गई। बताया जाता है कि मृतक एक गांव से मरीज का इलाज कर लौट रहे थे, तभी कुछ लोगों ने इनकी हत्या कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि मृतक सुमन गिरि (25 साल) गांव में ही मेडिकल प्रैक्टिशनर के रूप में इलाज और दवा, इंजेक्शन देने का काम करता था। बुधवार की देर शाम वह एक मरीज को देखने के लिए नगर थाना क्षेत्र के महानंदपुर गांव गया था। करीब एक-दो घंटे बाद वह वापस लौट रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी हत्या कर दी गई।
मृतक के परिजनों ने पुलिस पर अनदेखी का आरोप लगाया है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि जब वह रात के 11 बजे तक घर नहीं पहुंचे तो 12 बजे रात में गुमशुदगी की सूचना देने थाना पहुंचे, लेकिन थाना से पुलिस पदाधिकारी ने डांट फटकार कर भगा दिया। सुबह 3 बजे जब परिजन फिर से थाना पहुंचे तो थाने में मौजूद पदाधिकारी गाली गलौज करते हुए सभी को भगा दिया। बताया जाता है कि जब परिवार वाले थाना से घर लौट रहे थे तो रास्ते में उसकी बाइक मिली। आसपास खोजबीन करने के बाद झाड़ियों में उसका शव पड़ा हुआ मिला। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। --(आईएएनएस)