खेल

अंडर 14 बॉयज एंड गल्र्स स्पर्धा में विहार एवं ईशा रहे विजयी
01-Aug-2024 2:15 PM
अंडर 14 बॉयज एंड गल्र्स स्पर्धा में विहार एवं ईशा रहे विजयी

रायपुर, 1 अगस्त। छग प्रदेश टेनिस संघ टूर्नामेंट रेफ्री रूपेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में ऑल इंडिया टेनिस टूर्नामेंट चेम्पियनशिप सीरीज अंडर 14 बॉयज एन्ड गल्र्स प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 29 से 31 जुलाई को यूनियन क्लब एवम छत्तीसगढ़ क्लब में किया गया इस प्रतियोगिता के फायनल मुकाबले बुधवार को यूनियन क्लब में खेले गए विजेताओ को  टूर्नामेंट के डायरेक्टर टेनिस संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा पुरस्कृत किया।

श्री चौहान ने बताया कि प्रतियोगिता का अंतिम दिन आज छग के खिलाडिय़ों केनाम रहा जब बॉयज सिंगल्स का खिताबी मुकाबले में छग के खिलाड़ी विहार शरण भाटिया ने दिल्ली के अयान जैन को 6-2,7-5से हराकर खिताब जीत लिया। गर्ल्स सिंगल्स फायनल में छग की ईशा शर्मा ने छग की ही  अयाना कपूर को 6-0,6-1से हराकर विजेता  का खिताब जीता टूर्नामेंट रेफरी रूपेन्द्र सिंह चौहान ,थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news