खेल

प्रधानमंत्री ने कुसाले को बधाई दी, कहा प्रत्येक भारतीय खुशी से सराबोर है
01-Aug-2024 4:26 PM
प्रधानमंत्री ने कुसाले को बधाई दी, कहा प्रत्येक भारतीय खुशी से सराबोर है

नयी दिल्ली, 1 अगस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक जीतने पर निशानेबाज स्वप्निल कुसाले को बधाई देते हुए उनके प्रदर्शन को बेजोड़ करार दिया और कहा कि उनकी इस उपलब्धि से प्रत्येक भारतीय खुशी से सराबोर है।

मोदी ने एक्स पर लिखा,‘‘स्वप्निल कुसाले का बेजोड़ प्रदर्शन। पेरिस ओलंपिक 2024 में पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में कांस्य पदक जीतने के लिए उन्हें बधाई। उनका प्रदर्शन विशेष है क्योंकि उन्होंने शानदार जज्बा और कौशल दिखाया। वह इस वर्ग में पदक जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं। उनकी इस उपलब्धि से प्रत्येक भारतीय खुशी से सराबोर है।’’

कुसाले ने 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। यह उनका पहला पदक है जिससे वर्तमान खेलों में भारत के कुल पदकों की संख्या तीन हो गई है। (भाषा) 


अन्य पोस्ट