खेल
चीन की यू से हारकर पेरिस ओलंपिक में निकहत जरीन का अभियान खत्म
01-Aug-2024 4:32 PM
पेरिस, 1 अगस्त दो बार की विश्व चैम्पियन निकहत जरीन ( 50 किलो ) का ओलंपिक पदक जीतने का सपना बृहस्पतिवार को एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता चीन की वू यू से अप्रत्याशित हार के साथ खत्म हो गया ।
गैर वरीय निकहत का यह पहला ओलंपिक था । उन्हें 0 . 5 से पराजय झेलनी पड़ी ।
मौजूदा फ्लायवेट (52 किलो ) विश्व चैम्पियन यू को पहले दौर में बाय मिला था । ( भाषा )