ताजा खबर

पांच वर्ष बाद बदलीं उच्च शिक्षा आयुक्त,छ माह बाद रायपुर बिलासपुर को मिले पृथक कमिश्नर
रायपुर, 1 अगस्त। राज्य शासन ने तीन कलेक्टर समेत 20 आईएएस अफसरों के बहुप्रतीक्षित तबादले किए हैं। इसमें करीब छ माह बाद रायपुर बिलासपुर को पृथक पृथक कमिश्नर मिल. गए हैं। पहले शिखा राजपूत तिवारी को और फिर कल ही रिटायर हुए डॉ संजय अलंग दोहरे प्रभार में कमिश्नर रहे हैं।
बीजापुर, महासमुंद और कोरिया में नए कलेक्टर भेजे गए हैं। अगले कुछ महीने बाद रिटायर होने जा रहे अनुराग पांडे की विशेष सचिव के पद पर मंत्रालय वापस लौटे हैं। वहीं संचालक कोष लेखा महादेव कावरे, रायपुर कमिश्नर होंगे। कावरे कभी रायपुर में एसडीएम रहे हैं। और नीलम नामदेव एक्का बिलासपुर के आयुक्त होंग। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने पर
करीब दो महीने पहले ज्वाइनिंग के बाद से इंतजाररत रितु सेन को दिल्ली में ही पदस्थ रखा गया है। उन्हें ओएसडी दिल्ली सीएसआईडीसी के पद पर नियुक्त किया गया । विनय लंगेह कलेक्टर महासमुंद, चंदन संजय त्रिपाठी कलेक्टर कोरिया,और संबित मिश्रा बीजापुर कलेक्टर होंगे।
इस आदेश के मुताबिक सबसे उल्लेखनीय शारदा वर्मा को पांच वर्ष बाद उच्च शिक्षा आयुक्त से मुक्त किया गया है। उनकी जगह जनक पाठक को आयुक्त उच्च शिक्षा और मिशन संचालक रूसा भी होंगे। श्रीमती वर्मा अब सचिव पंजीयन-वित्त ,किरण कौशल को आयुक्त चिकित्सा शिक्षा और प्रभात मलिक को सीईओ चिप्स, संयुक्त सचिव सुशासन बनाया गया है। पुष्पा साहू से संयुक्त सचिव वन का अतिरिक्त प्रभार लेते हुए सचिव माशिमं के रूप में स्वतंत्र कर दिया गया है।रितेश अग्रवाल कावरे कि जगह संचालक कोष लेखा होंगे। 2021परीक्षा घोटाले की सीबीआई जांच शुरू होने को देखते पीएससी में नए सचिव पुष्पेंद्र मीणा पदस्थ किए गए हैं।