ताजा खबर

पिता के लिए दवा लेने जा रही बेटी हिट एंड रन का शिकार हुई, मौत
01-Aug-2024 8:41 PM
पिता के लिए दवा लेने जा रही बेटी हिट एंड रन का शिकार हुई, मौत

रांग साइड से आकर जान लेकर फरार हो गया 

रायपुर, 01 अगस्त। पिता के लिए दवा लेने जा रही बेटी हिट एंड रन का शिकार हुई। युवती की मौके पर ही मौत हो गई।

गुरूवार दोपहर तेलीबांधा रिंग रोड में तेज रफ्तार कार की ठोकर से  स्कूटी सवार 21 साल की युवती की मौत हो गई। और वहीं एमजी हेक्टर कार चालक मौके से भागकर खम्हारडीह थाना के पार्किंग में कार खड़ी कर फरार हो गया। सूचना मिलने पर तेलीबांधा पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई कर अज्ञात आरोपी की तलाश में जुट गई है।

मृत युवती की पहचान वीआईपी रोड स्थित अमलतास सोसाइटी निवासी श्रेष्ठा सत्यपथी के रूप में हुई है। वह अपने पिता के लिए दवाई लेने निकली थी। उन्हें अपच की ‌शिकायत हो रही थी। इसी दौरान यह हादसा हुआ और युवती की मौके पर ही मौत हो गई। पिता आभास सत्पथी एसबीआई में एजीएम के पद पर पदस्थ हैं।  और वह दवा लेने जा रही थी। कार चालक रांग साइड से आया और जान लेकर फरार हो गया। मृतका ने हाल में नीट परीक्षा पास किया था। और अगले सप्ताह एडमिशन के लिए काउंसलिंग में जाने वाली थी।


अन्य पोस्ट