खेल

भारत के पदकों की हैट्रिक, बैडमिंटन और मुक्केबाजी में पदक दावेदार बाहर, हॉकी में मिली पहली हार
01-Aug-2024 10:31 PM
भारत के पदकों की हैट्रिक, बैडमिंटन और मुक्केबाजी में पदक दावेदार बाहर, हॉकी में मिली पहली हार

पेरिस, 1 अगस्त। पेरिस ओलंपिक में निशानेबाजी रेंज से भारत के पदकों की हैट्रिक पूरी हो गई जब स्वप्निल कुसाले ने ओलंपिक में 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस में देश के लिये पहला कांस्य पदक जीता लेकिन बैडमिंटन और मुक्केबाजी में पदक के प्रबल दावेदारों के बाहर होने से देश को निराशा हाथ लगी, वहीं भारतीय हॉकी टीम को बृहस्पतिवार को यहां पहली हार झेलनी पड़ी।

निशानेबाज कुसाले ने जीता कांसा :

क्वालीफिकेशन में सातवें नंबर पर रहे कुसाले ने आठ निशानेबाजों के फाइनल में 451 . 4 स्कोर करके तीसरा स्थान हासिल किया । एक समय वह छठे स्थान पर थे जिसके बाद उन्होंने तीसरा स्थान हासिल किया ।

भारत का इन खेलों में यह तीसरा कांस्य है । इससे पहले मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल और सरबजोत सिंह के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम वर्ग में कांस्य जीता था ।

भारत के ओलंपिक इतिहास में पहली बार निशानेबाजों ने तीन पदक एक ही खेलों में जीते हैं ।

हालांकि महिला वर्ग में अंजुम मौदगिल और सिफत कौर फाइनल के लिये क्वालीफाई नहीं कर सकीं ।

बैडमिंटन में सेन प्री क्वार्टर में, सात्विक और चिराग पुरुष युगल से बाहर :

राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता और दुनिया के 24वें नंबर के खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने 39 मिनट चले पुरुष एकल स्पर्धा के प्री क्वार्टर फाइनल में अंतिम 16 के मुकाबले में 30वें नंबर के हमवतन खिलाड़ी एचएस प्रणय को 21-12, 21-6 से शिकस्त देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

लेकिन पदक की प्रबल दावेदार सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी क्वार्टर फाइनल में कड़े मुकाबले में हारकर बाहर हो गई जिससे देश को निराशा हाथ लगी।

एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन सात्विक और चिराग शेट्टी को पहला गेम जीतने के बावजूद आरोन चिया और सोह वूई यिक की मलेशिया की जोड़ी के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी। दुनिया की पांचवें नंबर की सात्विक और चिराग की जोड़ी को 64 मिनट चले मुकाबले में दुनिया की सातवें नंबर की जोड़ी के खिलाफ 21-13, 14-21, 16-21 से हार मिली।

मुक्केबाज निकहत जरीन का ओलंपिक पदक जीतने का सपना टूटा :

दो बार की विश्व चैम्पियन निकहत जरीन ( 50 किलो ) का ओलंपिक पदक जीतने का सपना एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता चीन की वू यू से 0 . 5 से अप्रत्याशित और एकतरफा हार के साथ खत्म हो गया ।

निकहत का यह पहला ओलंपिक था और उन्हें वरीयता नहीं मिली थी क्योंकि अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी महासंघ (आईबीए) को मान्यता नहीं देती जो विश्व चैम्पियनशिप कराता है ।

भारत की पदक की सबसे प्रबल दावेदारों में से एक निकहत को बेहद कठिन ड्रॉ मिला था।

निकहत पेरिस ओलंपिक से बाहर होने वाली भारत की चौथी मुक्केबाज हैं । तोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन (75 किलो ) और विश्व चैम्पियनशिप कांस्य पदक विजेता निशांत देव (71 किलो ) पदक से एक जीत दूर हैं ।

दुनिया के पूर्व नंबर एक मुक्केबाज अमित पंघाल (51 किलो ), राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता जैसमीन लम्बोरिया ( 57 किलो ) और एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता प्रीति पंवार (54 किलो ) बाहर हो चुके हैं ।

बढत बनाने के बाद बेल्जियम से हारी भारतीय हॉकी टीम :

हाफटाइम तक एक गोल से बढत बनाने के बावजूद भारत को मौजूदा चैम्पियन बेल्जियम ने पूल बी के मैच में 2 . 1 से हरा दिया ।

इस टूर्नामेंट में भारत की यह पहली हार थी जिसने न्यूजीलैंड को 3 . 2 और आयरलैंड को 2 . 0 से हराने के अलावा अर्जेंटीना से 1 . 1 से ड्रॉ खेला था ।

क्वार्टर फाइनल के लिये पहले ही क्वालीफाई कर चुकी भारतीय टीम के लिये अभिषेक ने 18वें मिनट में पहला गोल किया और भारत ने हाफटाइम तक बढत बरकरार रखी । बेल्जियम ने तीसरे क्वार्टर में दो गोल करके बढत बनाई जो आखिर तक कायम रही । बेल्जियम के लिये थिबू स्टॉकब्रोक्स ने 33वें और जॉन जॉन डोमैन ने 44वें मिनट में गोल किया ।

भारत को अब अगला मैच शुक्रवार को आस्ट्रेलिया से खेलना है जिसे बेल्जियम ने 6 . 2 से हराया था।

20 किमी पैदल चाल में भारतीय खिलाड़ियों का निराशाजनक प्रदर्शन :

भारतीय खिलाड़ियों का पुरुष और महिला दोनों वर्ग की 20 किलोमीटर पैदल चाल में निराशाजनक प्रदर्शन रहा।

पुरुष वर्ग में विकास सिंह और परमजीत सिंह जहां क्रमश: 30वें और 37वें स्थान पर रहे, वहीं राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक अक्षदीप सिंह छह किमी के बाद हट गए।

महिला वर्ग में राष्ट्रीय रिकॉर्डधारक प्रियंका गोस्वामी 41वें स्थान पर रही।

तीरंदाज जाधव हारे, पुरुष एकल में भारतीय चुनौती समाप्त :

भारतीय तीरंदाज प्रवीण जाधव व्यक्तिगत पुरुष रिकर्व स्पर्धा के पहले दौर में चीन के काओ वेनचाओ के खिलाफ 0-6 (28-29 29-30 27-28) से हार के साथ बाहर हो गए।

जाधव की हार के साथ पुरुष व्यक्तिगत स्पर्धा में भारतीय अभियान समाप्त हो गया क्योंकि अनुभवी तरूणदीप राय और धीरज बोम्मदेवरा पहले ही अपने नॉकआउट मैच हार चुके हैं।

महिला व्यक्तिगत वर्ग में अनुभवी दीपिका कुमारी और 18 साल की भजन कौर की दावेदारी बरकरार है। दोनों शनिवार को अपने प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेलेंगी।

भारतीय पुरुष और महिला टीमें पहले ही टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो चुकी हैं। (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news